माली में होटल पर हमला: 27 की मौत, 2 अातंकी मारे गए, 20 भारतीय सेफ

बमाको. अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमाको के रेडिसन ब्लू होटल में शुक्रवार को आतंकी हमला हुआ। हमले में 27 लोग मारे गए। सिक्युरिटी ऑपरेशन में 20 भारतीयों समेत 80 बंधकों को छुड़ा लिया गया। 9 घंटे चली जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। इन आतंकियों ने होटल में 170 लोगों को बंधक बना लिया था। मरने वाले फ्रांस और बेल्जियम के नागरिक हैं।   होटल में एयर फ्रांस के 12 और टर्किश एयरलाइंस ने छह क्रू मेंबर्स होटल में रुके हुए थे। बताया जा रहा है कि आतंकी डिप्लोमेटिक लाइसेंस प्लेट वाली गाड़ियों से आए थे, जिसकी वजह से उन्हें आसानी से एंट्री मिल गई।   'मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स' के स्पोक्सपर्सन विकास स्वरूप ने बताया कि बंधक बनाए गए सभी भारतीय दुबई की एक कंपनी में काम करते हैं। ये होटल में ही ठहरते हैं। माली में मौजूद भारतीय राजदूत ने जानकारी दी है कि बंधक बनाए गए सभी 20 भारतीय सुरक्षित हैं। माली में भारतीय दूतावास का नंबर 00223-20235420, 00223-20235421 है।    कुरान की आयतें सुनाने पर छोड़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन बंधकों ने कुरान की आयतें सुनाई, उन्हें…

bhaskar