ट्विटर से जुड़े अमेरिकी व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन, मिनटों में बने हजारों फॉलोअर्स

  मॉस्को। अमेरिका की नेशनल सिक्युरिटी एजेंसी (एनएसए) के पूर्व कॉन्ट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर से जुड़ गए हैं। उन्होंने मंगलवार को @snowden यूजरनेम से ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया। अकाउंट बनाने के 30 मिनट के अंदर ही स्नोडेन के 67,000 फॉलोअर्स बन गए। मंगलवार से अब तक उनके फॉलोअर्स की संख्या 8 लाख से ज्यादा हो चुकी है। हालांकि, अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के बड़े खुलासे करने वाले स्नोडेन सिर्फ एक अकाउंट फॉलो कर रहे हैं, जो एनएसए का है।    मॉस्को में शरण लेकर रह रहे अमेरिकी व्हिसलब्लोअर स्नोडेन ने अपने ओपनिंग ट्वीट में लिखा, "Can you hear me now?" (क्या आप मुझे सुन सकते हैं।)। वहीं, उन्होंने अपनी प्रोफाइल में लिख रखा है ''मैं सरकार के लिए काम करता था। अब मैं जनता के लिए काम करता हूं।'' उनके अकाउंट को ट्विटर ने भी वेरिफाई कर दिया है। स्नोडेन से पहले फॉर्मर ओलिंपियन और रियलिटी टीवी स्टार कैटलिन जेनर ट्विटर पर फॉलोअर्स बनाने वालों की रेस में सबसे आगे थीं। महज 4 घंटे में उनके 10 लाख के करीब फॉलोअर्स बन गए थे।…

bhaskar