महिलाओं को गाड़ी चलाने देने की वकालत करने वाली हुई गिरफ्तार

दम्मम, सउदी अरबिया। महिलाओं को गाड़ी चालाने की वकालत करने वाली 27वर्षीय लोउजन अल-हथलोल को सउदी पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है। किंग फहाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार की गई लोउजन को इस बार पुलिस ने क्यों हिरासत में लिया है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।  बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक हथलोल को उसके परिवार और वकीलों से मिलने की भी इजाजत नहीं दी गई है।  यह भी बताया जा रहा है कि उन्हें महिला अधिकारों के लिए लड़ने के कई मामलों के तहत गिरफ्तार किया गया है।  – ब्रिटिश कोलंबिया में पढ़ी हुई हथलोल को सबसे पहले 2014 में यूएई से सउदी अरबिया में महिलाओं के गाड़ी चलाने के कानून के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। – बता दें कि सउदी अरबिया ही एक मात्र देश है जहां पर महिलाओं के गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध है। – सूत्रों का कहना है कि हथलोल को सोशल मीडिया पर महिलाओं के गाड़ी चलाने के सपोर्ट में आने पर गिफ्तार किया गया है। – बता दें कि हथलोल को 2014 में उस समय गिरफ्तार किया गया था जब सोशल मीडिया पर उनके कैंपेन के तहत महिलाओं ने अपनी ड्राइविंग करते हुए…

bhaskar