महबूबा की बेटियां, एक लंदन में अफसर तो दूसरी बनना चाहती है फिल्म राइटर

श्रीनगर. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया। दरअसल, मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद उनकी बेटी महबूबा सीएम बनीं है। जम्मू-कश्मीर के इतिहास में ये पहला मौका है जब कोई महिला प्रदेश की कमान संभालेगी। महबूबा के साथ बीजेपी-पीडीपी गठबंधन के कई मंत्रियों ने शपथ ली। महबूबा की बेटी बोली- ये गर्व का समय…   – महबूबा की छोटी बेटी इर्तिका इकबाल ने कहा, ''मेरी मां प्रदेश के हर नागरिक से किया वादा पूरा करेंगी।'' – ''ये राज्य के लिए ऐतिहासिक और गर्व का समय है कि कोई लेडी मुख्यमंत्री बनी। एक लेडी को लीडरशिप का मौका मिला।'' – छोटी बेटी इर्तिका अपने मामा तसादुक मुफ्ती के पास मुंबई में रहती हैं। उनके मामा एक सिनेमैटोग्राफर हैं। – इर्तिका भी उन्हें के नक्शेकदम पर चल रहीं हैं। वे फिल्म इंडस्ट्री में राइटर बनाना चाहती हैं।   लंदन में अफसर हैं इल्तिजा   – महबूबा की बड़ी बेटी का नाम इल्तिजा है और वह लंदन में इंडियन हाई कमिश्नर में सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर हैं।   – उन्होंने यहीं…

bhaskar