मलयेशिया में बना सख्त आतंकवाद विरोधी कानून

कुआलालंपुर

इस्लामिक स्टेट जैसे चरमपंथी संगठनों की ओर से पैदा किए जाने वाले ‘असाधारण’ खतरों से निपटने के लिए मलयेशिया की संसद ने एक कड़ा आतंकवाद-रोधी विधेयक पारित किया है। यह विधेयक इस मुस्लिम बहुल देश में आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों को वर्षों तक बंधक बनाकर रखने और उनकी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने की अनुमति देगा।

सत्तारूढ़ बैरिसन नेशनल गठबंधन के सदस्यों ने आईएस जैसे आतंकी संगठनों की ओर से पैदा हो सकने वाले ‘असाधारण खतरों’ से निपटने के लिए जरूरी रोकथाम के इन उपायों का पूरी मुखरता से समर्थन किया। हालांकि विपक्षी सांसदों ने तर्क दिया कि विधेयक के कुछ प्रावधान मानवाधिकारों और नागरिक स्वतंत्रता के खिलाफ हैं।

इस विधेयक पर पंद्रह घंटे तक तीखी बहस चली।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times