मरीजों से 3,000 लेकर KGMU में कराते हैं फ्री में इलाज

लखनऊ
राजधानी के दो बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल पर डेंगू जांच के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। मरीजों ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत कर कहा है कि उनसे अडवांस शुल्क लेकर केजीएमयू से उनके सैंपल की नि:शुल्क जांच करवाई जा रही है।

एसीएमओ डॉ. सुनील रावत ने बताया कि मिडलैंड हॉस्पिटल और चरक हॉस्पिटल के खिलाफ शनिवार को शिकायत मिली है। शिकायत में कहा गया है कि जिन मरीजों की कार्ड टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हो रही है, उनकी एलाइजा जांच के नाम पर 3000 हजार रुपये लिए जा रहे हैं।

तीमारदारों ने रिपोर्ट भी दी
मरीजों का आरोप है कि उनके सैंपल लेकर अस्पताल के कर्मचारी केजीएमयू आ रहे हैं जबकि यहां डेंगू की नि:शुल्क जांच होती है। उन्होंने बताया कि तीमारदारों ने शिकायत के साथ मरीजों की केजीएमयू की जांच रिपोर्ट भी सौंपी है। उन्होंने कहा कि इन हॉस्टिपल के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की जाएगी। डॉ. रावत ने बताया कि केजीएमयू और पीजीआई में डेंगू की जांच नि:शुल्क होती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, उत्तर प्रदेश न्यूज़, Latest UP News in Hindi, यूपी समाचार