मनीष सिसोदिया ने बीजेपी नेताओं की तुलना मुगलों से की
|नई दिल्ली
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी(आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बीजेपी सरकार के नेताओं के ‘घमंड और रवैये’ की तुलना मुगल शासकों से की। सिसोदिया ने कहा, ‘उन्हें यह दिमाग में रखना चाहिए कि लालकिले में जो शासक बैठा करते थे, उन्हें लगता था कि उन्हें कोई हरा नहीं सकता और वे गरीबों का उत्पीड़न करने के बाद भी सत्ता में बने रहेंगे। उस समय भी कुछ लोग थे, जिन्होंने इन घमंडी शासकों के खिलाफ आवाज उठाई थी और अब इसी तरह के रवैये के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है।’
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी(आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बीजेपी सरकार के नेताओं के ‘घमंड और रवैये’ की तुलना मुगल शासकों से की। सिसोदिया ने कहा, ‘उन्हें यह दिमाग में रखना चाहिए कि लालकिले में जो शासक बैठा करते थे, उन्हें लगता था कि उन्हें कोई हरा नहीं सकता और वे गरीबों का उत्पीड़न करने के बाद भी सत्ता में बने रहेंगे। उस समय भी कुछ लोग थे, जिन्होंने इन घमंडी शासकों के खिलाफ आवाज उठाई थी और अब इसी तरह के रवैये के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है।’
कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मुगलों के जैसे ही, केंद्र सरकार अहंकारी है और वह ऐसा रवैया अपनाती है, जिसमें लोगों के लिए सबकुछ वही तय करेंगे व लोगों को कुछ भी निर्णय लेने नहीं देंगे।’
आप नेता ने कहा कि महाराणा प्रताप एक खास समुदाय या जाति से जुड़े हो सकते हैं, लेकिन उनके वास्तविक वंशज वे हैं, जिनके पास गरीबों के विरुद्ध हो रहे किसी भी भेदभाव के खिलाफ सच बोलने का साहस है और न कि वे हैं, जो केवल अपने बारे में और अपने फायदे के बारे में सोचते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News