भारत 10 फीसदी की विकास दर हासिल कर सकता हैः अरुण जेटली

नई दिल्ली

फाइनैंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य 10 फीसदी विकास दर हासिल करना है और सरकार आर्थिक सुधारों की तेज गति जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मं दोहरे अंक में पहुंचने की क्षमता है।

सरकार के एक साल पूरे हुोने के अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेटली ने कहा कि इस महंगाई और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना सरकार की प्रमुख उपलब्धियां हैं।उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के दौरान निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी है। जेटली ने सरकार की आर्थिक सुधारों की गति को जारी रखने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता जीएसटी और भूमि विधेयकों को संसद में पारित कराना है।

उन्होंने कहा कि सरकार 2016 में जीएसटी लागू करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए सरकार जल्द ही इस संदर्भ में एक अधिसूचना जारी करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार टैक्सेशन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए जीएसटी ला रही है जोकि इस क्षेत्र में ऐतिहासिक होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times