भारत से पाकिस्तान की यह हार जलालत और शर्म से भरी है: पूर्व क्रिकेटर

कराची
इमरान खान और वसीम अकरम जैसे पाकिस्तान के पूर्व महान क्रिकेटरों ने रविवार को यहां ICC चैंपियंस ट्रोफी में भारत के हाथों 124 रन की करारी हार को ‘शर्मनाक’ और ‘जलालत’ भरा करार दिया है। रविवार को बर्मिंगम में खेले गए मुकाबले में भारत ने 3 विकेट पर 319 रन बनाने के बाद वर्षा से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को 164 रन पर ढेर कर दिया। इमरान ने बयान में कहा, ‘जीत और हार किसी भी खेल का हिस्सा है, लेकिन रविवार को हम जिस तरह बिना किसी संघर्ष के भारत से हारे वह काफी पीड़ादायक है।’

पढ़ें: दादा जमीन पर और सोफे पर क्यों सोए शेन वॉर्न?

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में काफी प्रतिभा होने के बावजूद हम क्रिकेट में भारत के पीछे ही रहेंगे, जब तक कि हमारे क्रिकेट ढांचे में आमूलचूल बदलाव नहीं होता।’ पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान अपने सभी 15 खिलाड़ियों को भी उतारता तो भी मुझे नहीं लगता कि नतीजा अलग होता। दोनों टीमों के बीच अब इतना अंतर है।’ शाहिद अफरीदी ने कहा कि दोनों टीमों के बीच अंतर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘जहां भारत काफी आगे बढ़ रहा है वहीं हम उनसे पीछे छूट रहे हैं।’

पढ़ें: कोहली-युवराज ने हमारे गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं: अफरीदी

एक अन्य पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने कहा कि मीडिया को यह दिखाना काफी पसंद है, लेकिन सच यह है कि पाकिस्तान टीम में मौजूदा भारतीय टीम को हराने की क्षमता नहीं है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बिलकुल भी जज्बा नहीं दिखाने पर खिलाड़ियों को लताड़ लगाई। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के हालात में कौन स्पिनर से गेंदबाजी की शुरुआत कराएगा। भारत को हराने का एकमात्र तरीका विकेट लेकर उन्हें कम स्कोर पर आउट करना था। फिर भी नई गेंद से आक्रमण करने की जगह हमने उन्हें रोकने की कोशिश की। यह खराब कप्तानी और टीम थिंक टैंक का खराब फैसला था।’

पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि आईपीएल और खेल में भारी भरकम निवेश के कारण भारतीय क्रिकेट में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, ‘कड़वा सच यह है कि हम कई तरीके से उनके पीछे हैं और हम निडर खिलाड़ी तैयार नहीं कर रहे। पहले प्रत्येक भारत-पाक मैच में दोनों टीमों के पास जीतने के 50 प्रतिशत मौके होते थे, लेकिन रविवार को हमने घुटने टेक दिए। यह खराब हार थी।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times