भारत में 112% ज्यादा इम्पोर्ट हुआ सोना, बिक्री 5% बढ़ी; दुनियाभर में डिमांड घटी

मुंबई.  इस साल जनवरी से मार्च के दौरान सोने के इम्पोर्ट में 112% बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल मार्च क्वार्टर में 127.4 टन सोना इम्पोर्ट हुआ था, इस बार 270.1 टन हुआ है। यह दो साल में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2014 की आखिरी तिमाही में 279.5 टन इम्पोर्ट हुआ था। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सोने की बिक्री भी 15% बढ़ी। मार्च क्वार्टर में 123.5 टन सोने की खपत हुई, पिछले साल इसी दौरान डिमांड 107.3 टन थी। कीमत के लिहाज से देखें तो डिमांड में 18% इजाफा हुआ है। रिपोर्ट बताती है कि भारत के उलट दुनियाभर में सोने की डिमांड घटी है। रुपए की मजबूती और नोटबंदी की वजह से खरीद बढ़ी…     – डब्लूजीसी इंडिया के एमडी सोमसुंदरम पीआर ने बताया, "पिछले साल ज्वैलर्स की हड़ताल और एक्साइज ड्यूटी लागू होने से सोने की डिमांड कम रही थी। इसलिए ग्रोथ ज्यादा दिख रही है। इस वर्ष डॉलर की तुलना में रुपए में मजबूती और नोटबंदी के कारण खरीद बढ़ी है। ज्वैलरी की 40-50% डिमांड शादियों में होती है। इसके अलावा बार सिक्कों की भी अच्छी मांग है। सामान्य मानसून की उम्मीद से इस साल की दूसरी…

bhaskar