भारत में कट्टरपंथी एक्टिव हैं, वहां जाएं तो अलर्ट रहें: US ने सिटिजंस को दी सलाह

वॉशिंगटन.   अमेरिका ने अपने सिटिजन्स के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें उसने अपने लोगों से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जाने से मना किया है। इसके साथ यह भी कहा कि वे भारत गए हैं या जा रहे हैं तो वहां भी अलर्ट रहें, क्योंकि इस देश में कट्टरपंथी संगठन एक्टिव हैं। यूएस के लोगों को निशाना बना सकते हैं…      – यूएस फॉरेन डिपार्टमेंट ने सोमवार रात को कहा- "अमेरिकी सरकार का एनालिसिस है कि साउथ एशिया के आतंकी संगठन विदेशों में अमेरिकी फॉरेन ऑफिसेस, सिटिजन्स और उनके हितों को निशाना बना सकते हैं।"  – एडवाइजरी में कहा गया कि अमेरिकी सिटिजन को अफगानिस्तान जाने से बचना चाहिए, क्योंकि इस देश का कोई इलाका हिंसा से मुक्त नहीं है। – साथ ही, पाकिस्तान को लेकर भी कहा गया कि इस देश में जाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि यहां कई तरह के आतंकी और कट्टरपंथी संगठन सक्रिय हैं।    अमेरिका में पिछले दिनों चार भारतीयों पर हमले – 3 मार्च को 39 साल के भारतीय सिख दीप राय को केंट में उनके घर के बाहर गोली मारी गई। अब वे ठीक हैं। हमलावर ने…

bhaskar