भारत पर बढ़ा मूडीज़ का भरोसा, सुधारी आउटलुक

नई दिल्ली

वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने गुरुवार को भारत की साख रेटिंग स्थिर से बढ़ाकर सकारात्मक कर दी। वित्त मंत्रालय ने इस घटनाक्रम को महत्वपूर्ण बताया।

मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने एक बयान जारी कर कहा, ‘मूडीज का रेटिंग को स्थिर से सकारात्मक करने का फैसला इस धारणा पर आधारित है कि नीति निर्माताओं के कार्यों से देश की आर्थिक ताकत बढ़ने की उम्मीद है।’

बयान में कहा गया है, ‘अनुकूल जनसांख्यिकी, आर्थिक विविधता, अधिक बचत और निवेश के कारण भारत की विकास दर गत एक दशक में समान रेटिंग वाले देशों के मुकाबले अधिक रही है।’ बयान में साथ ही कहा गया कि वैश्विक घटनाक्रमों के कारण भारतीय विकास दर समकक्ष देशों से बेहतर रहेगी।

ताजा घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘मूडीज ने रेटिंग परिदृश्य को स्थिर से बढ़ाकर सकारात्मक कर दिया है और इसकी रेटिंग बीबीएए3 बरकरार रखी है। रेटिंग में बढ़ोतरी महत्वपूर्ण है, लेकिन हमें और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है।’ आर्थिक परिदृश्य में वृद्धि अगले 12-18 महीने के लिए की गई है।

उल्लेखनीय है कि करीब 16 महीने पहले मूडीज ने कहा था कि सरकारी नीति से यदि विकास पर नकारात्मक असर पड़ने की संभावना होगी, तो देश की रेटिंग घटाई जा सकती है। तब केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times

Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,