भारत ने सुदीरमन कप के नॉकआउट में क्वॉलिफाई किया

गोल्ड कोस्ट
भारतीय बैडमिंटन टीम ने सुदीरमन कप मिश्रित टीम चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण में स्थान सुनिश्चित किया, जबकि इंडोनेशिया ने बुधवार को यहां ग्रुप 1D के अंतिम मैच में डेनमार्क पर 3-2 से शानदार जीत दर्ज की।

नौंवी वरीय भारत ने खुद को क्वॉर्टरफाइनल के दौड़ में बनाये रखा था, क्योंकि टीम ने मंगलवार को रोमांचक मैच में पांचवीं वरीय इंडोनेशिया को 4-1 से हराकर हैरान कर दिया था। ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ में सभी तीनों टीमों- भारत, डेनमार्क और इंडोनेशिया ने 2-2 में से 1 मैच अपने नाम कर लिए हैं, लेकिन पहली 2 टीमों ने अपने गेम स्कोर की बदौलत अगले दौर में प्रवेश किया।

लीग चरण के बाद डेनमार्क (6-4) ग्रुप में शीर्ष पर रहा, जिसके बाद भारत (5-5) और इंडोनेशिया (4-6) की टीमें रहीं। इससे पहले भारतीय टीम 2011 के चरण में ही टूर्नमेंट के नॉकआउट चरण में पहुंचने में सफल रही थी, जबकि पिछले दो चरण में वह ग्रुप चरण भी पार नहीं कर सकी थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News