भारत को आकाश में मिलेगी तूफान जैसी ताकत, इस महीने होगी राफेल डील

  इंटरनेशनल डेस्क। अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल के लिए भारत-फ्रांस में जनवरी में समझौता होगा। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद भारत के दौरे पर आ रहे हैं। रिपब्लिक डे पर वे चीफ गेस्ट होंगे।    आकाश में तूफान जैसा… 2250-2500 किमी प्रति घंटा स्पीड  एयरबेस के साथ एयरक्राफ्ट कैरियर से भी उड़ान भरने की क्षमता  एटमी ताकत : 6 ब्रह्मोस जैसी परमाणु हथियार वाली मिसाइल ढोने की क्षमता।  जमीनी हमला : 3 लेजर गाइडेड बम, हवा से जमीन पर मार करने वाली 6 मिसाइल।  हवाई सुरक्षा : हवा से हवा में मार करने वाली छह मिसाइल ले जाने की क्षमता।   मोदी के पेरिस दौरे पर आगे बढ़ी डील मीडियम और मल्टी रोल कॉम्बेट एयरक्राफ्ट राफेल के एयरफोर्स में शामिल होने से आकाश में हमारी सुरक्षा अचूक होगी। अप्रैल, 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी की पेरिस यात्रा के बाद इस सौदे पर दोनों देश आगे बढ़े हैं। पहले कुछ प्रावधानों को लेकर 8 माह से सहमति नहीं बन पा रही थी।    आगे की स्लाइड्स में देखें, जेट के बनने की एक्सक्लूसिव फोटो और क्यों पड़ी जेत खरीदने की जरूरत…

bhaskar