‘भारत की सांस्कृतिक जीवंतता वैश्विक मंच पर चमक रही है’, UCCN में 2 भारतीय शहरों को शामिल होने पर बोले पीएम मोदी

UNESCO Creative Cities Network भारत के ग्वालियर और कोझिकोड शहर को यूनेस्को ने दुनिया के 55 क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क शहरों में जगह दी। मध्य प्रदेश की संगीत नगरी ग्वालियर को यूनेस्को ने संगीत का शहर और केरल के कोझिकोड को साहित्य का शहर के रूप में नामित किया है। यूनेस्को ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी घोषणा की है।

Jagran Hindi News – news:national