भारत का \’कोहिनूर\’ ही नहीं, भगवान विष्णु की \’हीरे की आंख\’ भी कब्जे में

भोपाल/नई दिल्ली. कोहिनूर हीरे को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। इस हीरे पर भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान भी दावा जता चुके हैं। कोहिनूर के अलावा भी कई अनमोल चीजें विदेश में हैं जिन्हें लाने की बातें होती रहती हैं। इनमें मध्य प्रदेश के धार की सरस्वती प्रतिमा और श्रीरंगपट्टनम (कर्नाटक) के मंदिर से विष्णु की मूर्ति में लगी हीरे की आंख सहित कई बेशकीमती चीजें शामिल हैं। कोहिनूर पर किन देशों ने किए हैं दावे, क्या है इससे जुड़ा मिथ…     787 कैरेट का था जो अब महज 105 कैरेट ही बचा   -कोहिनूर पर मचे कोहराम के बीच देशवासियों के लिए बुरी खबर यह है कि चाहकर भी हमें वैसा हीरा नहीं मिलेगा, जो ब्रिटिश लेकर गए थे। तब से अब तक यह 81 कैरेट घट गया है। -कोहिनूर की वापसी के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लाचारी जाहिर करने वाली केंद्र सरकार, मामला गर्माता देख इसे हासिल करने की हर संभव कोशिश की बात कह रही है। -जबकि हकीकत यह है कि सरकार चाहे जितने भी हाथ-पैर मार ले वह ब्रिटेन गया 186 कैरेट का हीरा नहीं ला सकेगी। -पिछले 176 वर्षाें में यह हीरा 81 कैरेट घट गया है। -हैरानी की…

bhaskar