भारतीय मूल के व्यक्ति ने अमेरिकी टायर कंपनी गुडईयर पर मुकदमा किया

वॉशिंगटन

अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने अमेरिकी टायर कंपनी गुडईयर पर मुकदमा ठोक दिया है। 58 वर्षीय हरीश कुमार पटेल ने एक दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कंपनी पर केस किया है। पटेल का कहना है कि वह इस दुर्घटना के चलते वह शारीरिक रुप से अशक्त हो गया है। साल 2012 में पटेल की एसयूवी के काबू से बाहर हो कर पलट जाने से उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी, जिससे वह अशक्त हो गए।

हेराल्ड पलाडियम की खबर के मुताबिक पटेल और उनके परिवार ने ओहियो स्थित गुडईयर टायर एवं रबर कंपनी को इस इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। पटेल के वकीलों ने दलील दी है कि टायर में फैक्टरी से ही खामियां थी। वहीं कंपनी ने दावा किया है कि टायर इसलिए नाकाम हुआ क्योंकि दुर्घटना से पहले उससे कोई वस्तु टकरा गई थी।

पटेल ने दूसरी बार गुडईयर पर मुकदमा किया है, इससे पहले 2014 में मुकदमा चला था। मामले की सुनवाई बेरियन काउंटी की निचली अदालत कर रही है। पटेल के एक वकील ने कहा है कि उसके मुवक्किल के शेष जीवन की देखरेख पर 60 लाख डॉलर से अधिक खर्च होने की उम्मीद है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times