भारतीय मूल की ट्रांसजेंडर लड़की ने स्कूल के खिलाफ दायर किया भेदभाव का मामला

वॉशिंगटन
भारतीय मूल की आठ साल की एक ट्रांसजेंडर लड़की और उसके परिवार ने लड़के की पोशाक पहनने के लिए कथित तौर पर मजबूर किये जाने को लेकर एक अमेरिकी स्कूल के खिलाफ मुकदमा किया है। परिवार ने आरोप लगाया है कि स्कूल में उसके नाम को पुकारने से भी इनकार किया गया।

मीडिया में छपी खबर के मुताबिक ट्रांसजेंडर बच्ची की मां प्रिया शाह और पिता जसप्रीत बरार ने कैलीफोर्निया स्थित हेरिटेज ओक प्राइवेट एजुकेशन और इसकी मूल कंपनी के खिलाफ मुकदमा कर आरोप लगाया है कि स्कूल ने निक्की बरार नाम की इस बच्ची को उसके नाम से पुकारने से भी इनकार कर दिया।

यह केस पिछले सप्ताह दायर किया गया है। ऑरेंज काउंटी सुपीरियर कोर्ट में दायर किए गए मुकदमा में आरोप लगाया गया है कि हेरिटेज ओक प्राइवेट एजुकेशन ने निक्की को अपनी पसंद की पोशाक नहीं पहनने दी और अपनी पसंद का शौचालय इस्तेमाल नहीं करने दिया। परिवार के मुख्य वकील ने बताया कि एक समाज के रूप में इस तरह के भेदभाव को स्वीकार नहीं किया जा सकता। निक्की ने फरवरी 2017 में स्कूल छोड़ दिया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें