भारतीय नेताअों के लिए कई गिफ्ट लाईं हसीना: मोदी को बैग, मां के लिए साड़ी

नई दिल्ली.   बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भारत के 4 दिन के दौर पर खाली हाथ नहीं आई हैं। वे अपने साथ भारतीय नेताओं के लिए ढेर सारे गिफ्ट भी लाईं हैं। इनमें पजामा, डिनर सेट, हिल्सा मछली, चमड़े के बैग से लेकर मिठाइयां जैसे कालोजाम, रसगुल्ला, संदेश तक शामिल हैं। हसीना, नरेंद्र मोदी के लिए बैग और उनकी मां के लिए साड़ी भी लाई हैं।  मुखर्जी-ममता को कौन से तोहफे…     – न्यूज एजेंसी के मुताबिक शेख हसीना जिन भारतीय नेताओं के लिए गिफ्ट लाई हैं, उनमें प्रणब मुखर्जी, नरेंद्र मोदी, हामिद अंसारी, सुषमा स्वराज, ममता बनर्जी के अलावा अन्य नेता भी शामिल हैं। – डेली स्टार ने बांग्लादेश की फॉरेन मिनिस्ट्री के सोर्सेज के हवाले से बताया है कि हसीना, प्रेसिडेंट मुखर्जी के लिए पंजाबी सिल्क पजामा, आर्टवर्क्स, एक डिनर सेट, चमड़े के बैग, 4 Kg कालोजाम और रसगुल्ला, 2 Kg संदेश, 20 Kg हिल्सा मछली और 2 Kg योगयुर्ट (मिल्क से बना फूड) लेकर आई हैं। इतना ही नहीं, हसीना, प्रणब की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को भी सिल्क की साड़ी गिफ्ट करेंगी।     हामिद अंसारी के लिए क्या लाईं हसीना? – वाइस प्रेसिडेंट…

bhaskar