ब्रिटेन EU में रहेगा या नहीं? 132 इलाकों में रेफरेंडम बराबरी पर, काउंटिंग जारी

ब्रिटेन. यूके यूरोपियन यूनियन (EU) का हिस्सा रहेगा या नहीं, इसके लिए हुए रेफरेंडम की काउंटिंग हो रही है। जिन 382 इलाकों में काउंटिंग चल रही है, उनमें से 132 के नतीजे सामने आ चुके हैं। इसमें 49.6% लोगों ने REMAIN अौर 50.7% लोगों ने LEAVE वोट किया है। यानी यूके के 28 देशों के ग्रुप ईयू से बाहर होने (Brexit) पर मामला फिफ्टी-फि‌फ्टी है। सबसे पहले जिब्राल्टर का रिजल्ट डिक्लेअर हुआ था। 96% वोट ब्रिटेन को यूरोपियन यूनियन में रखने फेवर में थे। अब तक 50-50 का मुकाबला…   – ब्रिटेन के दो बड़े शहर सुंडरलैंड और न्यू कैसल में ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन लीव (छोड़ देने) के पक्ष में हैं।   – सुंडरलैंड के नतीजों के बाद डॉलर के मुकाबले पाउंड में गिरावट देखी गई। – डॉलर के मुकाबले पाउंड 5% गिर गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसे अब तक की सबसे बड़ी गिरावट माना जा रहा है।    अब तक कुछ नतीजे ऐसे हैं…   लंदन- रिमेन बेसिलडन- लीव   वेस्ट डनबार्टनशायर- रिमेन   इलियन सीअर – रिमेन  साउथ टायनेसाइड- लीव  डंडी- रिमेन  शेटलैंड- रिमेन…

bhaskar