ब्रिटेन पर जूलियस सीजर के हमले के पहले साक्ष्य मिले

लंदन
पुरातत्वविदों ने वे साक्ष्य खोज निकाले हैं जिनसे पता चलता है कि रोमन राजनेता व जनरल जूलियस सीजर ने ब्रिटेन पर पहला हमला 54 ईसा पूर्व में किया था। लिसेस्टर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की अगुवाई में की गई खोज में यह पता चला है कि सीजर का बेड़ा 54 ईसा पूर्व में थानेट के टापू पर पेगवेल खाड़ी में उतरा था, जो कैंट के उत्तर-पूर्व बिंदु पर स्थित था।

एक नई सड़क के निर्माण से पहले एक खुदाई के दौरान मिले सबूतों ने शोधकर्ताओं को स्थान की पहचान करने के लिए प्रेरित किया। खुदाई में एक रक्षक खाई और लोहे के हथियार मिले, जिसमें एक रोमन भाला भी शामिल है। शोधकर्ताओं ने कहा कि थानेट के एक गांव इब्बसफ्लीट में 4 से 5 मीटर चौड़ी और 2 मीटर की गहरी खाई मिली जो हूबहू उसी आकार में है जो फ्रांस में रोमन रक्षा के वक्त प्रयोग करते थे। यह स्थल, जो वर्तमान में 900 मीटर अंत:स्थलीय क्षेत्र है, सीजर के आक्रमण के समय 20 हेक्टेयर के आकार का था। यह तट के करीब भी था, जिसका मुख्य उद्देश्य सीजर के बेड़े के जहाजों की सुरक्षा करना था, इसी कारण इसे समुद्र तट के समीप तैयार किया गया था।

विश्वविद्यालय में रिसर्च एसोसिएट एंड्रयू फिट्जपैरिक ने कहा, ‘चट्टानों की मौजूदगी, एक बड़ी खुली खाड़ी का अस्तित्व और आसपास ऊंची जमीन की मौजूदगी, 54 ईसापूर्व में पेगवेल टापू पर उतरने के अनुरूप है।’

फिट्जपैरिक ने कहा, ‘खाड़ी काफी बड़ी थी जिसपर पूरी रोमन सेना एक दिन में उतर सकती थी। 800 जहाज, भले ही वे लहरों में आए हों, तब भी उन्हें 1-2 किलोमीटर की दूरी पर एक लैंडिंग फ्रंट की आवश्यकता रही होगी।’ माना जाता है कि सीजर द्वारा 54 ईसा पूर्व में किया गया आक्रमण, उसके पीछे हटने के बाद समाप्त हुआ था और 43 ईसा पश्चात में क्लोडियस की विजय से करीब 100 साल पहले हुआ था

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें