ब्रिटेन के स्कूल ने लड़कियों की शॉर्ट स्कर्ट पर लगाया बैन
| यूके में एक गर्ल्स स्कूल ने सीनियर स्टूडेंट्स के शॉर्ट स्कर्ट पहनने पर बैन लगा दिया है। इसके साथ ही उन्हें ‘सादे’ सूट पहनने और कम मेकअप करने की हिदायत दी गई है, ताकि उनका ‘ध्यान पढ़ाई पर ज्यादा रहे।’ हर्टफोर्डशर के सैंट मारग्रेट बोर्डिंग स्कूल ने A लेवल स्टूडेंट्स के शॉर्ट स्कर्ट्स पहनने पर रोक लगाई है। स्कूल की हेडमिस्ट्रेस रोज हार्डी ने नए ड्रेस कोड पर जोर दिया है। वह चाहती हैं छात्राएं शालीन सूट पहनें और कम से कम मेकअप लगाएं। उनका कहना है कि इससे छात्राओं में प्रफेशनल और फोकस्ड ऐटिट्यूड दिखेगा। तस्वीरेंः अमेरिकी महिलाओं पर सात अजब-गजब बैन ‘द टेलिग्राफ’ के मुताबिक पैरंट्स को स्कूल का यह फैसला फसंद नहीं आया है और उन्होंने इसका विरोध किया है। पैरंट्स का कहना है कि स्टूडेंट्स को खुद को एक्सप्रेस करने की पूरी आजादी मिलनी चाहिए। एक पैरंट ने स्कूल को लिखा है, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि आपने ऐसा अजीब और पुराना ड्रेस कोड क्यों लड़कियों पर थोप दिया।’ हार्डी का कहना है, ‘स्टूडेंट्स का ध्यान पढ़ाई पर ज्यादा होना चाहिए। उनके ऊपर सुबह यह प्रेशर नहीं होना चाहिए कि आज क्या पहना जाए। हम चाहते हैं कि वे खुश, कंफर्टेबल और आत्मविश्वास से भरी रहें। वे स्कूल की छोटी लड़कियों के लिए भी रोल मॉडल बनें।’ नए ड्रेस कोड ने जुराबों पर भी बैन लगा दिया है। लड़कियों नेल पेंट भी ज्यादा चटख न लगाने को कहा गया है। यहां तक कहा गया है कि हेयरस्टाइल साधारण होना चाहिए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।