बोल्ड कंटेंट से भरी हैं साउथ की ये फिल्में, नहीं देख सकते पेरेंट्स-बच्चों के साथ

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की तरह ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी हर साल सैकड़ों फिल्में रिलीज होती हैं। इनमें से ज्यादातर फिल्में फैमिली ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं। हालांकि कई फिल्मों का कंटेंट ऐसा भी होता है, जिन्हें आप बच्चों और पेरेंट्स के साथ नहीं देख सकते। इस पैकेज में हम आपको साउथ की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो पिछले कुछ सालों में ही रिलीज हुई हैं।   लव यू बंगारम यह 2014 में आई तेलुगु रोमैंटिक ड्रामा मूवी है। फिल्म के डायरेक्टर गोवर्धन रेड्डी हैं। इसमें लीड कैरेक्टर राहुल हरिदास, श्रव्या और राजीव हैं। यह फिल्म यंग जेनरेशन की टिपिकल लिविंग पर बेस्ड मूवी है। फिल्म में काफी हद तक बोल्ड सीन्स और वल्गैरिटी की भरमार है। कहानी आकाश नाम का लड़का एक मोबाइल कंपनी में बतौर असिस्टेंट मैनेजर काम करता है। वह काफी दयालु किस्म का है। जरूरतमंद लोगों की मदद करता है। अचानक एक दिन उसकी मुलाकात मीनाक्षी से होती है और वह उसके प्यार में पड़ जाता है। आकाश और मीनाक्षी के पिता दोनों पॉलिटिक्स में हैं और एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी…

bhaskar