बैजल का पलटवार, परियोजनाओं में हमारी तरफ से देरी नहीं

नई दिल्ली
दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में उसकी ओर से कोई विलंब नहीं हुआ है। एक दिन पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बैजल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया था। सिसोदिया ने बताया था कि आप सरकार की परियोजनाओं के क्रियान्वयन में किस तरह के अवरोध खड़े किए जा रहे और विलंब किए जा रहे हैं।

एलजी कार्यालय की ओर से कहा गया कि आप सरकार की करीब 97 फीसदी फाइलों को उप राज्यपाल ने मंजूरी दी है और कहा कि चुनिंदा फाइलें जिन्हें स्पष्टीकरण की मांग को लेकर लौटाया गया है वह अधूरी या नियमों की विरोधाभासी थीं। उसने कहा कि निर्णय प्रक्रिया और तेज होती यदि निर्वाचित सरकार ने नियमों का पालन किया होता तथा थोड़ी मेहनत और की होती।

हालांकि आप सरकार ने एलजी कार्यालय के इस दावे को पूरी तरह झूठ बताया। बैजल के कार्यालय ने कहा कि सरकार के कुछ प्रस्ताव मसलन तीर्थ यात्रा योजना ऐसे थे जिनसे पक्षपातवाद के आरोप लग सकते थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News