बेटे के दर्द में तड़प रहे हैं Shikhar Dhawan, ब्लॉक होने के बाद इस तरह निकाला बात करने का तरीका

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का दो साल पहले तलाक हो चुका है। उनकी पत्नी बेटे जोरवार को लेकर ऑस्ट्रेलिया चली गई हैं। धवन की अपने बेटे से बात नहीं होती है। वह दो साल से उससे मिले नहीं हैं जबकि एक साल से उनसे बात नहीं की है। फिर भी धवन ने अपने बेटे से मिलने का नया तरीका निकाल लिया।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat