बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी ने रचा कीर्तिमान, लॉन्च की गई पहली भारतीय कमर्शियल सैटेलाइट; क्या है स्पेस मिशन का लक्ष्य?

दिगंतारा की प्राइवेट सैटेलाइट (satellite constellation) को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित कर दिया गया है। यह भारत की पहली प्राइवेट कंपनी की सैटेलाइट है जिसे स्पेस में प्रक्षेपति किया गया है। अंतरिक्ष यान की सुरक्षा सुनिश्चित करने में यह सैटेलाइट अहम भूमिका निभाएगी। पृथ्वी के चारों ओर की कक्षाएं उपग्रहों के साथ-साथ अंतरिक्ष मलबे से भरी हुई हैं। इस मिशन का उद्देश्य अंतरिक्ष की सुरक्षा मजबूत करना है।

Jagran Hindi News – news:national