मेघालय ने किया जानवरों की खरीद-बिक्री को बैन करने वाले नोटिफिकेशन का विरोध

शिलॉन्ग.     मेघालय ने जानवरों की खरीद-फरोख्त पर बैन लगाने वाले केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन का विरोध किया है। ऐसा करने वाला वह केरल के बाद दूसरा राज्य है। मेघालय की सरकार ने नोटिफिकेशन के विरोध में विधानसभा में बाकायदा रेजोल्यूशन पास किया है। रेजोल्यूशन के मुताबिक, सरकार ने कहा है कि केंद्र का नोटिफिकेशन हम इसलिए नहीं मान सकते, क्योंकि राज्य के लोगों की अपनी फूड हैबिट है और इससे इकोनॉमी पर भी असर पड़ेगा। सभी विधायकों ने सरकार का सपोर्ट किया…   – न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी विधायकों ने रेजोल्यूशन को लेकर चीफ मिनिस्टर मुकुल संगमा को सपोर्ट दिया। – रेजोल्यूशन के मुताबिक, "पूरा हाउस (विधानसभा) केंद्र के जानवरों की खरीद-फरोख्त पर बैन के लिए बनाए गए रूल्स (प्रिवेंशन ऑफ क्रुअल्टी टू एनिमल्स रेग्युलेशन ऑफ लाइवस्टॉक मार्केट रूल्स 2017) का विरोध करता है।" – "कॉन्स्टिट्यूशन के मुताबिक, हर राज्य का अपना एक कैरेक्टर होता है। राज्य की स्थिति के चलते हम ऐसे किसी कानून को नहीं मान सकते। इससे रोजमर्रा की जिंदगी पर तो असर पड़ेगा ही, साथ ही…

bhaskar