बीजेपी-RSS को जवाब देने के लिए गीता और उपनिषद् पढ़ रहा हूं: राहुल

चेन्नई. राहुल गांधी रविवार को यहां कांग्रेस पदाधिकारियों की मीटिंग में मौजूद थे। उन्होंने कहा. "मैं आरएसएस और बीजेपी से लड़ाई लड़ रहा हूं इसलिए आजकल मैं गीता और उपनिषद् पढ़ रहा हूं।" इससे पहले राहुल गांधी ने अखिलेश यादव, शरद यादव और सीपीआई के डी राजा के साथ गुंटूर में एक पब्लिक रैली की। इसके अलावा राहुल ने डीएमके चीफ करुणानिधि से मिलकर उनके 94th जन्मदिन की बधाई दी। बीजेपी केवल नागपुर को समझती है- राहुल…   – कांग्रेस सोर्सेस के मुताबिक, राहुल ने कहा- "मैंने उनसे पूछा (RSS से), मेरे दोस्तों आप लोगों को परेशान कर रहे हैं, आप लोग ऐसा कर रहे हैं। लेकिन, उपनिषद् में ही लिखा हुआ है कि सभी लोग समान हैं। आप अपने ही धर्म का विरोध कैसे कर सकते हैं।" – "बीजेपी भारत को मूल रूप से नहीं समझती है। वो (BJP) केवल नागपुर को समझती है… RSS के हेडक्वार्टर को।  बीजेपी के लोग समझते हैं कि दुनिया का सारा ज्ञान प्रधानमंत्री के जरिए बाहर आ रहा है।" तमिल फिल्में देखना शुरू करेंगे – राहुल ने तमिलनाडु के लोगों की भाषा, संस्कृति और खानपान की तारीफ की और कहा कि दूसरे राज्यों की तरह…

bhaskar