बीजेपी-कांग्रेस ने एमसीडी को लूटा : केजरीवाल
|दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बदहाल सफाई व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। सीएम अरविंद केजरीवाल का एक विडियो जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पिछले 20 साल में बीजेपी-कांग्रेस ने मिलकर एमसीडी को जमकर लूटा है। दिल्ली में साफ-सफाई की जिम्मेदारी एमसीडी की है लेकिन आज दिल्ली में जगह-जगह कूड़े के ढेर हैं और चारों तरफ गंदगी की भरमार है।
इस विडियो में वह कह रहे हैं, दिल्ली को कूड़ाघर में तबदील कर दिया गया है। हर साल डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का आतंक होता है। दिल्ली में साफ-सफाई की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की नहीं बल्कि एमसीडी की है लेकिन एमसीडी दिल्ली को साफ रखने में पूरी तरह से फेल साबित हुई हैं। दूसरी ओर एमसीडी में करप्शन ने सारी हदें पार कर दी हैं। एक ही सड़क व गली को कागजों में तीन-तीन बार बनाया जाता है। बिना पैसा दिए एमसीडी में लोग एक भी काम नहीं करवा सकते। दिल्ली सरकार जो पैसा देती है, वो सारा पैसा करप्शन की भेंट चढ़ जाता है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोगों ने आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत से जिताया, उसी तरह से अब एमसीडी में सभी 272 वॉर्डों पर आप कैंडिडेट्स को जिताना होगा क्योंकि दिल्ली सरकार ने पिछले दो साल में जितने काम किए हैं उतने काम देश की किसी भी सरकार ने नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टियां एमसीडी को लूट रही हैं।
आप संयोजक ने कहा कि दिल्ली को साफ रखने और एमसीडी को करप्शन से आजादी दिलाना जरूरी है तभी साफ दिल्ली का सपना पूरा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस के पार्षद साइकल, स्कूटरों पर चलते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोठियां, बड़ी-बड़ी गाड़ियों के मालिक बन जाते हैं। जनता के टैक्स का सारा पैसा चोरी करके अपना घर भर लेते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर आम लोग अपना घर बनाते हैं तो भी उनसे रिश्वत ली जाती है। बर्थ सर्टिफिकेट से लेकर डेथ सर्टिफिकेट तक के लिए रिश्वत मांगी जाती है। केजरीवाल ने कहा कि रानी झांसी फ्लाईओवर 2006 से बन रहा है लेकिन 11 साल के बाद भी यह पूरा नहीं हुआ है। 177 करोड़ में बनने वाले इस फ्लाईओवर पर अब तक 724 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं लेकिन अभी भी काम पूरा नहीं हुआ है। दूसरी ओर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने अभी तक पांच फ्लाईओवर बनाए हैं और पैसे बचाए हैं। 325 करोड़ रुपये में बनने वाले फ्लाईओवर को 200 करोड़ में बनाया है। केजरीवाल ने पूछा कि पिछले बीस साल में एमसीडी कोई ऐसा काम बता दे, जिसे लोग याद रखें।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।