बीजेपी, आरएसएस का विरोध करना बन गया सबसे बड़ा अपराध : केजरीवाल
|जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) विवाद पर केजरीवाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर हमला बोला है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में बीजेपी और आरएसएस का विरोध करना उनका सबसे बड़ा अपराध बन गया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर अपराधिक गतिविधियों में शामिल उसके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रहने का आरोप भी लगाया।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘केंद्र का नया आईपीसी है… अगर आप बीजेपी से हैं तो हत्या, बलात्कार करना या किसी को पीटना अपराध नहीं। बीजेपी और आरएसएस का विरोध करना अब बड़ा अपराध हो गया है।’
Centre’s new IPC- it’s not a crime to murder, rape or beat anyone if u r from BJP. Being opposed to BJP n RSS is biggest crime now(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 19, 2016
एक अन्य ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘केंद्र का नया आईपीसी है… बलात्कार, हत्या या किसी को पीटना। सवाल पूछे जाने पर कहा जाता है कि पीड़ित भारत-विरोधी नारे लगा रहा था…. और आपको छोड़ दिया जाएगा।’
Centre’s new IPC- rape, murder or beat anyone. When questioned, just say that victim was shouting anti-India slogans, u will be let off(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 19, 2016
केजरीवाल ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका संकेत स्पष्ट रूप से केंद्र द्वारा बीजेपी विधायक ओपी शर्मा और उन वकीलों के खिलाफ कथित रूप से कार्रवाई न किए जाने की ओर था जो कैमरों में पटियाला हाउस अदालत परिसर के बाहर लोगों की पिटाई करते हुए नजर आए। यह घटना सोमवार को जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान हुई थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।