बिना आधार के नहीं मिलेगी दवा से लेकर ट्रेन टिकट तक, जानें आधार कार्ड के यूज

यूटिलिटी डेस्क। देश में हर काम के लिए अब आधार कार्ड जरूरी होता जा रहा है। रेलवे टिकट से लेकर मिड-डे मील तक में इसे अनिवार्य कर दिया गया है। हो सकता है कि जल्द ही दवा खरीदने के लिए भी आपको अपना आधार दिखाना पड़े। केंद्र सरकार ने नकली, बिना मानक वाली दवाओं और फर्जी तरीके से चल रही केमिस्ट की दुकानों पर लगाम लगाने के लिए यह प्रस्ताव तैयार किया है। हर केमिस्ट को मरीज को दवा देते वक्त उसका आधार नंबर और डॉक्टर का एमसीआई रजिस्ट्रेशन नंबर भी ऑनलाइन मेंटेन करना होगा।    ऐसे में यदि आपके पास आधार नहीं है तो इसे तुरंत बनवा लें, क्योंकि बिना आधार के आपको कई सुविधाएं नहीं मिल सकेंगी। UIDAI एमपी के नोडल ऑफिसर उमेश गुप्ता का कहना है कि ट्रांसपेरेंसी के साथ डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने के लिए आधार को अनिवार्य किया जा रहा है। DainikBhaskar.com आपको बताने जा रहा है कि ऐसे कौन-कौन से काम हैं जो अब बिना आधार कार्ड के नहीं हो सकेंगे।    टिकट में रियायत पाना है तो आधार जरूरी, आगे की स्लाइड्स में जानें पूरी डिटेल…  

bhaskar