बिजनेस ऑप्टिमिज्म रैंकिंग में भारत लुढ़का, दूसरे स्थान से 7वें पर पहुंचा

ईज ऑफ डूइंग बिजनस में भले ही भारत ने लंबी छलांग लगाई हो, लेकिन बिजनस ऑप्टिमिज्म इंडेक्स में बड़ा झटका लगा है। सितंबर तिमाही में भारत दूसरे स्थान से खिसकर 7वें स्थान पर पहुंच गया है। यह इस बात का स्पष्ट संकेत कहा जा सकता है कि अर्थव्यवस्था में मंदी है।

ग्रांट थॉर्नटन इंटरनैशनल बिजनस रिपोर्ट (IBR) इस सूची में इंडोनेशिया पहले स्थान पर है। इसके बाद क्रमश: फिनलैंड, नीदरलैंड, फिलिपींस, ऑस्ट्रिया, नाइजेरिया है।

ग्लोबल सर्वे के मुताबिक इंडियन बिजनसेज को अगले 12 महीने में रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद कम है। लाभ की उम्मीद में भी कमी आई है। इस समय 54 फीसदी लोगों ने लाभ की उम्मीद जताई है, जबकि पहले ऐसा मानने वाले 69 फीसदी थे। सर्वे के मुताबिक बिक्री दर में वृद्धि की उम्मीद भी कम हुई है।

ग्रांट थॉर्नटन इंडिया LLP पार्टनर इंडिया लीडरशिप टीम के हरीश एचवी ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था में सुस्ती के स्पष्ट संकेत मौजूद थे। इस वजह से रेटिंग में गिरावट आई है। हालांकि सरकार की कार्रवाई और सुधारों के साथ ईज ऑफ डूइंग बिजनस में भारत की छलांग से हो सकता है कि अगले कुछ तिमाही में भारतीय बिजनस में आशावाद लौटे।’

हालांकि, भारतीय कारोबारियों को नौकरियों में वृद्धि की आशा है। 54 फीसदी ने यह उम्मीद जताई कि अगले 12 महीनों में नियुक्तियों में वृद्धि होगी। प्लांट में निवेश और मशीनरी ऐंड रिसर्च-डिवेलपमेंट में आशावाद स्थिर है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times