बिग बी के लिए ये देते हैं आवाज, कभी जया ने खुश होकर दिए थे 100 रुपए

(फाइल फोटो- अमिताभ बच्चन, सुदेश भोंसले)   मुंबई: महानायक अभिताभ बच्चन और धनुष स्टारर फिल्म 'षमिताभ' बीते शुक्रवार रिलीज हुई। डायरेक्टर आर.बाल्की की यह फिल्म गूंगे-बहरे जूनियर अर्टिस्ट की कहानी है, जो बेहद टैलेंटेड है। दूसरी ओर फिल्म में अमिताभ बच्चन है, जिनकी आवाज दमदार है। फिल्म में अक्षरा हासन इन दोनों स्टार्स को जोड़ती है, तब सुपरस्टार का जन्म होता है।      फिल्म की स्टोरी लाइन कुछ ऐसी है जो हमें बॉलीवुड के ऑरिजिनल 'षमिताभ' यानि सुदेश भोंसले की याद दिलाता है, जिन्होंने पिछले दो दशक से महानायक के लिए वॉइस-ओवर किए है।   दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के टाइटल में सिर्फ धनुष के नाम से हेर-फेर की गई है- धनु'षमिताभ'(पोस्टर के मुताबिक) वैसा ही कनेक्शन सुदेश के नाम से भी हो सकता है- सुड'शमिताभ'!   प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बॉलीवुड में अपनी कला का जादू दिखाने वाले सुदेश भोंसले से Dainikbhaskar.com ने खास बातचीत की, इस दौरान उन्होंने फिल्म 'षमिताभ' के कॉन्सेप्ट और अमिताभ बच्चन के साथ उनके एसोसिएशन के बारे में बताया। इंटरव्यू के अंश…

bhaskar