बार्बी डॉल जैसी बनने के लिए इस महिला ने खर्चे साढ़े तीन करोड़ रु

ओहायो. अमेरिका में नेनटी हेमंड ने रियल लाइफ बार्बी डॉल बनने के लिए बीते पांच साल में प्लास्टिक सर्जरी पर 3.3 करोड़ खर्च कर दिए। नेनटी पांच बच्चों की मां है और अपने लुक के कारण इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर है। बच्चे क्लिक करते हैं सारे फोटोज…   – 42 साल की नेनटी के इंस्टाग्राम पर पोस्ट फोटोज हसबैंड और बच्चों ने ही क्लिक किए हैं।  – उन्होंने बीते पांच सालों में तीन बार ब्रेस्ट एनलार्ज सर्जरी, ब्रेस्ट लिफ्ट, लिप फिलर्स, बोटोक्स, वेनीर्स, सेमी परमानेंट मेकअप, हायर डाय, नेल एक्सटेंशन कराया है। इसके अलावा वह हर दिन टैनिंग सैलून भी जाती है। – वह एक फुल टाइम हाउस वाइफ हैं। उनके हसबैंड डेव एक गुड्स ट्रांसपोर्ट बिजनेसमैन हैं।   बचपन से था बार्बी बनने का शौक   – नेनटी के नेचुरल हल्के भूरे बाल हैं। लेकिन बचपन से ही उसे बार्बी डॉल की तरह रहना पसंद था। – आज 42 साल की उम्र में उसके पास बार्बी हाउस, कार और वैन हैं।  – उन्होंने बताया कि उम्र बढ़ने के साथ उसने अपने लुक को लेकर सीरियस हो गई। वह डॉल जैसी बनना चाहती थी।  – नेनटी ने बताया, "मुझे बड़े ब्रेस्ट चाहिए थे।…

bhaskar