बारामूला में सिक्युरिटी फोर्सेस ने एक आतंकी को मार गिराया, भारी तादाद में हथियार जब्त

श्रीनगर. यहां के बारामूला जिले के हरितार ताराजू में सिक्युरिटी फोर्सेस ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी के पास से भारी तादाद में हथियार भी जब्त किए गए। एनकाउंटर खत्म हो गया है। इससे पहले, 29 दिसंबर को एनकाउंटर में दो जवान जख्मी हो गए थे। आतंकियों ने पैट्रोलिंग पार्टी पर किया था हमला…      – 29 दिसंबर को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके के शाहगुंड गांव में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी पर 19 राष्ट्रीय रायफल्स, एसओजी और पुलिस ने सुबह गांव की घेराबंदी की थी। – खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। इस हमले में दो जवान जख्मी हो गए थे।   – सिक्युरिटी फोर्सेस ने भी जवाबी कार्रवाई की। एनकाउंटर में सेना के नायक मदन सिंह और सिपाही एच कृष्णा जख्मी हो गए।    आतंकी कार्रवाई के दौरान पिछले साल 60 जवान शहीद – डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक सीजफायर वॉयलेशन, एनकाउंटर और बॉर्डर पर जवाबी कार्रवाई में 2016 में भारत के 60 जवान शहीद हो गए।  – इससे पहले 2015 में 33 जवान शहीद हुए थे। वहीं, 2014 में यह तादाद  32 थी।

bhaskar