बाबा रामदेव बोले- ये आजादी हमने इसीलिए पाई ताकि सभी को न्याय मिले, सुशांत के जीवन को कातिलों ने छीना, उसकी दिवंगत आत्मा को न्याय मिले

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर संदेह जताते हुए उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। शनिवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने भी अभिनेता के परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग उठाई। योग गुरु ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ में सुशांत की आत्मा की शांति के लिए एक यज्ञ किया।

15 अगस्त पर बाबा रामदेव ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा,"मैंने श्री सुशांत जी के परिजन से बात की। उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी, हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं, सुशांत राजपूत और उनके परिजन को न्याय मिले।"

बाबा रामदेव का ट्वीट

वीडियो में बाबा रामदेव ने कहा, "आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं और ये आजादी हमने इसीलिए पाई है ताकि सभी को न्याय मिले। किसी के लिए भी अन्याय न हो। सभी को जीने के लिए सुखद जीवन मिले। सुशांत के जीवन को कातिलों ने छीन लिया। अब कम से कम उसकी दिवंगत आत्मा को न्याय मिल जाए। उस परिवार को तो न्याय मिल जाए जो दर-दर की ठोकरें खा रहा है। हम लोग यही प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द सुशांत को न्याय मिले।"

सुशांत के लिए हुई ग्लोबल प्रेयर

आज ही सुशांत की बहन ने एक ग्लोबल प्रेयर का आयोजन किया। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने #GlobalPrayersForSSR में शामिल होने की अपील लोगों से की है। इस अपील का असर ट्विटर पर देखने को भी मिल रहा है। हजारों लोग सोशल मीडिया में सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ पर आज सुशांत के लिए बाबा रामदेव ने यज्ञ किया था।

Dainik Bhaskar