बाप-बेटे को AK-47 से 100 गोलियां मारना चाहता था मुनीर

नोएडा
एनआईए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद मर्डर केस का मुख्य आरोपी मुनीर बिजनौर में अपने पैतृक गांव श्यौहारा में पड़ोस में रहने वाले बाप-बेटे की एके-47 से हत्या करने की फिराक में था। मुनीर की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में नोएडा एसटीएफ को पता चला है कि एके-47 हासिल करने के उसके मंसूबे के बारे में तंजील अहमद को पता चल गया था। उन्होंने उसे ऐसा करने से मना किया था।

एसटीएफ के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुनीर की गिरफ्तारी से कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। एसटीएफ को पता चला है कि मुनीर पहले तंजील की हत्या नहीं करना चाहता था। मगर बाद में उसे ऐसा लगने लगा कि तंजील कहीं मुखबिरी करके उसे फंसा न दें। लेकिन उनकी हत्या करने की साजिश उसने तब रची, जब वह एके-47 लेने की फिराक में था। इस हथियार से मुनीर श्यौहारा में पड़ोस में रहने वाले बाप-बेटे की इसलिए हत्या करना चाहता था, क्योंकि बाप-बेटे ने बचपन में उसके सामने ही उसकी दादी के साथ बदतमीजी और मारपीट की थी।

मुनीर के मन में बदले की ऐसी भावना घर कर गई थी कि वह चाहता था कि दोनों बाप-बेटे को वह कम से कम 100 गोलियां जरूर मारे। उसके इस मंसूबे के बारे में तंजील को पता चल गया था। लिहाजा ऐसा न करने के लिए वह उसे समझा रहे थे, लेकिन मुनीर को लगा कि कहीं तंजील उसे गिरफ्तार ही न करवा दें। पुरानी हत्याओं के मामलों और उसकी आपराधिक वारदातों को देखते हुए उसे अंदेशा था कि वह कभी जेल से बाहर नहीं निकल सकेगा। लिहाजा उसने तंजील अहमद की हत्या कर दी।

पूछताछ के दौरान पता चला है कि मुनीर अलीगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते तलह नाम के युवक की हत्या करने की फिराक में भी था। मुनीर और आशुतोष मिश्रा ने तलह पर जानलेवा हमला किया था। लेकिन चार गोलियां लगने पर भी वह बच गया था। उसने कोर्ट में आशुतोष के खिलाफ अपने ऊपर हमला करने के सबूत भी पेश कर दिए थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार