बांग्लादेश में दुर्गा की मूर्तियां क्षतिग्रस्त

ढाका

बांग्लादेश के सतखीरा जिले में रविवार को पूजास्थल पर दुर्गा की मूर्तियां टूटी हुई पाई गईं हैं। एक बांग्लादेशी चैनल के मुताबिक, सदर उपाजिला क्षेत्र के बाबूलिया हाईस्कूल ग्राउंड्स में पूजास्थल के आयोजकों का कहना है कि तीन मूर्तियां क्षतिग्रस्त पाई गई हैं।

आयोजन समिति के प्रमुख अरविंद मंडल ने कहा कि रविवार तड़के तक कारीगरों द्वारा इन मूर्तियों के निर्माण को अंतिम रूप दिए जाने तक इनकी देखरेख की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘समिति के कुछ सदस्य रातभर घटनास्थल पर थे, लेकिन सुबह वे चले गए, तभी कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने इन मूर्तियों को तोड़ दिया है।’

वहीं, इस घटना के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘मैंने घटनास्थल का जायजा लिया। तोड़फोड़ में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’

बांग्लादेश हिंदू-मुस्लिम-ईसाई एकता परिषद के सतखीरा खंड के महासचिव स्वप्न कुमार सील ने कहा कि जिले के विभिन्न स्थानों पर योजनाबद्ध तरीके से इन मूर्तियों को तोड़ा गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times