बवाना उपचुनाव में हुआ 45 प्रतिशत मतदान

नई दिल्ली
दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को हो रहे उपचुनाव में 45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ। इस चुनाव में बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

बवाना में चुनाव पर मौसम की मार पड़ी और इस वजह से कम वोटिंग हुई। बारिश के बीच सिर्फ 45 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इससे पहले 2013 और 2015 विधानसभा चुनाव में बवाना में मतदान का प्रतिशत क्रमश: 61.14 और 61.83 रहा था।

पढ़ें: 4 सीटों पर उपचुनाव, दिल्ली में केजरी का टेस्ट

विधानसभा की यह सीट उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में आती है और अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। कुल 379 मतदान केंद्रों पर हो रहे इस चुनाव में आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। मतगणना 28 अगस्त को होगी। इस उपचुनाव को तीनों ही दल अपने राजनीतिक प्रभाव के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मान रहे हैं। क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,64,114, महिला मतदाताओं की संख्या 1,30,143 और तीसरे लिंग के मतदाताओं की संख्या 25 है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi