बजट 2015: अर्थशास्त्रियों से आर्थिक हालात पर चर्चा करेंगे मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवगठित राष्ट्रीय भारत परिर्वतन संस्थान (नीति आयोग) में पहली बार देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा करेंगें। करीब 65 वर्ष पुराने योजना आयोग के स्थान पर नवगठित नीति आयोग के साथ मोदी की यह पहली बैठक होगी। देश के प्रमुख अर्थशाçस्त्रयों की इस बैठक का संचालन वित्त मंत्री अरूण जेटली करेंगे। इसमें वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा तथा योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ ही आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया तथा आयोग के पूर्णकालिक सदस्य डॉ. बिबेक देबराय और डॉ. वी. के. सारस्वत भी मौजूद रहेंगे।सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. अरविन्द सुब्रमण्यम भी इसमें शिरकत करेंगे। बैठक में अशोक गुलाटी, बिमल जालान, जी. एन. बाजपेयी, मुकेश बुटानी, नितिन देसाई, पार्थसारथी शोम, पुलापरे बालाकृष्णन, राजीव लाल, आर. वैनाथन, राजीव कुमार, शंकर आचार्य, सुबीर गोकर्ण, स्वामीनाथन अय्यर, टी. एन. नाइनन, विजय केलकर और डॉ. वाई. वी. रेड्डी शामिल होंगे। उनके अतिरिक्त प्रधानमंत्री कार्याल

Patrika Hindi News – news:BusinessLatest