बजट में 10 बड़े एलान: 3 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री, 3 लाख से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर लगेगी रोक

नई दिल्ली.   अरुण जेटली ने बुधवार को नोटबंदी के बाद पहला बजट पेश किया। इसे किसान, रूरल डेवलपमेंट, यूथ्स, गरीबों के लिए मकान और डिजिटल इकोनॉमी जैसे 10 हिस्सों में बांटा गया है। सरकार ने आम आदमी के लिए इनकम टैक्स में राहत देते हुए 3 लाख की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं, तीन नए रिफॉर्म प्रपोज्ड किए हैं। पहला- पॉलिटिकल पार्टियां 2000 से ज्यादा का चंदा कैश में नहीं ले सकेंगी। दूसरा- अब बैंकों का पैसा लेकर देश से बाहर भागने वाले डिफॉल्टर्स की संपत्तियों  को जब्त करने के लिए सख्त कानून लाया जाएगा। तीसरा- लाख से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन पर रोक लगाई जाएगी। बजट की 10 बड़ी बातें….    #  2019 तक 1 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है।  # अब पोस्ट ऑफिस से भी बन सकेंगे पासपोर्ट।  # नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बनेगी जो हायर एजुकेशन के लिए सभी बड़ी एंट्रेंस एग्जाम्स कराएगी। इससे सीबीएसई जैसी संस्थाएं एकेडमिक्स पर फोकस कर पाएंगी। #  झारखंड और गुजरात में दो नए एम्स बनाए जाएंगे।  #  IRCTC से टिकट बुक कराने पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा। #  3.5 करोड़ यूथ्स को…

bhaskar