बच्चा गोद लेने वाले एंप्लॉयीज को 50 हजार रु. देगी फ्लिपकार्ट

नई दिल्ली

अपनी मातृत्व और पितृत्व नीति में बदलाव के बाद अब ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने ऐसे कर्मचारियों को 50,000 रुपये के भत्ते की पेशकश की है जो बच्चा गोद लेना चाहते हैं। यह भत्ता 10 जुलाई से प्रभावी है।

फ्लिपकार्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस राशि का इस्तेमाल बच्चा गोद लेने के लिए आने वाले कानूनी, एजेंसी या नियामकीय लागत या अन्य खर्चों के लिए किया जा सकेगा।

सेंट्रल अडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (सीएआरए) के आंकड़ों के अनुसार जनवरी-मार्च, 2015 की तिमाही में 1,368 बच्चों को नया घर मिला है। भारत में बच्चा गोद लेने की दर काफी कम है। हालांकि, यहां ऐसे बच्चों की संख्या काफी अधिक है जिन्हें बेसहारा छोड़ दिया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times