बचपन में ही टाइगर श्रॉफ को मिल गया था फिल्म का ऑफर

  [फाइल फोटो: जैकी श्रॉफ की गोद में टाइगर]   मुंबई: 'हीरोपंती' से बी-टाउन में डेब्यू करने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ 25 साल के हो गए हैं। 2 मार्च, 1990 को एक्टर जैकी श्रॉफ और आएशा के घर जन्मे टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। अपनी एक्टिंग, डांस और स्टंट्स से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले टाइगर के 25वें बर्थडे पर Dainikbhaskar.com लाया है, उनसे जुड़ी 5 खास बातें।    बचपन में सुभाष घई ने किया था साइन जब जैकी श्रॉफ के घर बेटे का जन्म हुआ तो सुभाष घई उनके घर पहुंचे। पहली बार टाइगर को देखकर सुभाष ने उनके हाथ में 101 रुपए रखते हुए कहा, 'यह साइनिंग अमाउंट है और तुम्हें बतौर हीरो मैं ही लॉन्च करूंगा।' टाइगर बड़े हुए और जब उन्होंने फिल्मों में अभिनय के प्रति रूचि दिखाई तो चर्चाएं गर्म हुई कि सुभाष अपनी सुपरहिट फिल्म 'हीरो' का रीमेक टाइगर को लेकर बनाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और टाइगर को साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म 'हीरोपंती' के जरिये लॉन्च किया।     Tiger don't smoke and drink यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि टाइगर न तो शराब पीते है और न ही धूम्रपान करते हैं।    आमिर खान के…

bhaskar