बंधक बनाए गए भारतीय कामगारों की कोई जानकारी नहींः इराकी PM
|बगदाद
इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबदी का कहना है कि इस्लामिक स्टेट द्वारा 3 साल पहले मोसुल में बंधक बनाए गए 39 भारतीय कामगारों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रधानमंत्री ने एक इंटरव्यू में शनिवार को कहा कि मामले की जांच अब भी जारी है। मैं इस पर आगे कुछ नहीं कह सकता।
इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबदी का कहना है कि इस्लामिक स्टेट द्वारा 3 साल पहले मोसुल में बंधक बनाए गए 39 भारतीय कामगारों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रधानमंत्री ने एक इंटरव्यू में शनिवार को कहा कि मामले की जांच अब भी जारी है। मैं इस पर आगे कुछ नहीं कह सकता।
उल्लेखनीय कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इन कामगारों के परिजनों को जुलाई में बताया था कि वे संभवतः मोसुल के उत्तर-पश्चिम स्थित बादुश में किसी जेल में हैं, जिसे इराकी सैनिकों ने इस्लामिक स्टेट के चंगुल से छुड़ा लिया है।
बता दें कि ये कामगार विशेषकर उत्तर भारत से हैं जो इराक की निर्माण कंपनी में काम कर रहे थे। 2014 में इराक के उत्तर और पश्चिम में इस्लामिक स्टेट के विस्तार से पहले हजारों भारतीय वहां काम के लिए गए थे। हालांकि, इसी साल जुलाई में सैनिकों ने 9 महीने के संघर्ष के बाद फिर से मोसुल पर कब्जा कर लिया था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।