काबुल में आत्मघाती हमला, 16 लोगों की मौत

काबुल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान द्वारा किए गए दोहरे आत्मघाती विस्फोट और गोलीबारी में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। काबुल में दोपहर के समय कुछ देर के भीतर दोनों हमले हुए। पहले एक आत्मघाती हमलावर ने पश्चिमी काबुल में एक थाने को निशाना बनाया।

विस्फोट के बाद पुलिस और कई हमलवरों के बीच गोलीबारी हुई। दूसरा हमला पूर्वी काबुल में हुआ जहां हमलावर ने खुफिया सेवा के कार्यालयों के बाहर विस्फोट किया। जन स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मुजरो ने बताया कि थाने पर हमले में 15 लोग मारे गए औार 43 घायल हो गए जबकि पूर्वी काबुल में हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

तालिबान ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। तालिबान प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने हमलावरों को ‘शहीद’ करार दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें