बंगाल में 7 में से 4 लोकल बॉडीज में TMC की जीत, 3 पर BJP-GJM का कब्जा

कोलकाता.  पश्चिम बंगाल में बुधवार को सात म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन इलेक्शन के रिजल्ट घोषित हो गए। पुजाली, मिरिक, रायगंज और डोमकल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने जीत दर्ज की है। वहीं, दार्जलिंग, कुर्सियांग और कलिम्पोंग में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने कब्जा किया है। टीएमसी ने इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया और कांग्रेस और जीजेएम से मिरिक और रायगंज छीन ली है। बता दें कि 14 मई को दार्जिलिंग, कुर्सियांग, कलिम्पोंग, मिरिक, डोमकल, रायगंज और पुजाली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में इलेक्शन हुए थे। टीएमसी ने पहली बार मिरिक की 6 सीट जीतीं…    – तीन दशकों में पहली बार टीएमसी ने मिरिक म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन पर कब्जा किया है। यहां की 9 में से 6 सीट पर टीएमसी ने जीतीं। वहीं, जीजेएम को तीन सीट पर जीत मिली। – जीजेएम को दार्जिलिंग की 32 में से 31 सीट पर जीत मिली है। टीएमसी को सिर्फ एक सीट मिली। कुर्सियांग में जीजेएम को 17 सीट मिली हैं। टीएमसी के खाते में 3 सीट गई।    7  म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की 148 सीट में से जीजेएम ने सबसे ज्यादा 69 जीतींं  – बीजेपी अलायंस: 72…

bhaskar