फ्लाइट में सो गया PAK एयरलाइंस का पायलट, 300 पैसेंजर थे एयरक्राफ्ट में

कराची. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक सीनियर पायलट फ्लाइट के दौरान आराम से सो गया। ये फ्लाइट इस्लामाबाद से लंदन जा रही थी। घटना के वक्त फ्लाइट ऑपरेशन की जिम्मेदारी उसने जूनियर पायलट को दे दी। एयरक्राफ्ट में 300 पैसेंजर्स थे। घटना के बाद आमिर अख्तर हाश्मी नाम के इस पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है। फोटो भी आई सामने…   – पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ के मुताबिक, 26 अप्रैल की है। पाकिस्तान एयरलाइंस की इस्लामाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट में 300 पैसेंजर्स थे।  – इस फ्लाइट में सीनियर पायलट आमिर अख्तर हाश्मी और उनके साथ एक जूनियर पायलट था।  – फ्लाइट के टेक ऑफ के बाद कैप्टन हाश्मी ने जूनियर को कॉकपिट में रहने का आदेश दिया और खुद पैसेंजर कम्पार्टमेंट में जाकर एक चादर ओढ़कर सो गए।  – सोते हुए उनका एक फोटो भी सामने आया है।    एयरलाइन्स नहीं लेना चाहती थी एक्शन – हाश्मी की इस बेहद गैर जिम्मेदाराना हरकत के बाद भी पीआईए उनके खिलाफ किसी तरह का एक्शन लेने के मूड में नहीं थी। इसकी वजह ये थी कि हाश्मी पाकिस्तान एयर लाइंस पायलट एसोसिएशन (PALPA)के मेंबर और…

bhaskar