फिलिस्तीन ने अमेरिका के साथ रिश्ते खत्म करने की दी धमकी

यरुशलम
फिलिस्तीन ने शनिवार को चेतावनी दी कि अगर वॉशिंगटन में फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (PLO) के दफ्तर को बंद किया गया तो वह अमेरिका के साथ संबंध खत्म कर देगा। PLO के महासचिव साएब एरेकट ने ट्विटर पर शेयर किए गए एक विडियो में कहा कि अमेरिका को औपचारिक तौर पर यह बता दिया गया है कि अगर दफ्तर बंद हुआ तो हम अमेरिकी प्रशासन के साथ हर तरह के संवाद को रोक देंगे।

फिलिस्तीन की यह धमकी अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लिए झटके की तरह है जो इजरायल-फिलिस्तीन के बीच शांतिवार्ता के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाना चाहते हैं। दरअसल फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन एक इंटरनैशनल कम्यूनिटी है जो सभी फिलिस्तीनियों का प्रतिनिधित्व करता है। PLO को वॉशिंगटन डीसी में दफ्तर चलाने की इजाजत है लेकिन उसे हर 6 महीनों में परमिशन का रीन्यूअल कराना पड़ता है। फिलिस्तीन के विदेश मंत्री रियाद अल-मलकी ने कहा कि 1980 के बाद पहली बार अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने PLO के दफ्तर को मिले परमिशन को रीन्यू करने से मना किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें