फिर नकली आइलैंड बनाएगा दुबई, पहले भी बना चुका है ऐसे अनोखे स्ट्रक्चर

इंटरनेशनल डेस्क. दुबई ने आर्किटेक्चर की फील्ड में हमेशा नए एक्सपेरिमेंट किए हैं। अब दुबई दो नए आर्टिफिशियस आइलैंड्स बनाने जा रहा, जिस पर टूरिस्ट रिजार्ट बनेगा। इसमें करीब 109 अरब रु. की लागत का अनुमान है। इस रिजॉर्ट में मरीन पार्क, लग्जरी विला से लेकर एंटरटेनमेंट के सभी इंतजाम होंगे। 40 लाख स्क्वेयर फीट के एरिया में बनेगा रिजॉर्ट…   – स्टेट मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मसरा अल अरब नाम का ये रिजॉर्ट 40 लाख स्क्वेयर फीट (10 एकड़) के इलाके में दो आर्टिफिशियल आइलैंड पर बनाया जाएगा।   – इनमें से एक आइलैंड एंटरटेनमेंट और फैमिली टूरिज्म के लिए होगा। जबकि दूसरे में लग्जरी विला और प्राइवेट मरीन होगा।  – ये आइलैंड लग्जरी होटल बुर्ज अल अरब के दूसरी तरफ बनाया जाएगा। इसमें 140 विला, एक मरीन और वॉटर पार्क के साथ 1700 लोगों के बैठने के लिए थिएटर भी होगा।  – न्यूज एजेंसी वैम (WAM) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट पर काम इस साल जून में शुरू होगा और ये 2020 तक पूरा होने की उम्मीद है। – वैम के मुताबिक, मरसा अल अरब रिजॉर्ट के चलते यहां की कोस्टलाइन में 1.4 मील बीच और बढ़ जाएगा।…

bhaskar