प्रो कबड्डी लीग में दबंग दिल्ली को मिली हार
|दबंग दिल्ली को प्रो कबड्डी लीग में पुनेरी पल्टन ने 34-29 से हरा दिया। पुणे टीम के लिए दीपक हुड्डा ने 10 और मोनू ने 6 अंक हासिल किए।
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पुणे टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। मेहमान टीम के राजेश मंडल और गिरीश ने पांच-पांच अंक जुटाए। दिल्ली टीम के लिए मेराज शेख ने 7 और रोहित बाल्यान ने 6 अंक हासिल किए। पुणे टीम की 12 मैचों में नौवीं जीत रही और टीम 47 अंकों के साथ जोन-ए में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली की 14 मैचों में नौवीं हार रही और टीम 30 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
अन्य मैच में बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 33-29 से हरा दिया। बंगाल टीम के लिए मनिंदर सिंह ने 9 और सुरजीत सिंह ने 6 अंक जुटाए। हरीश नायक ने बेंगलुरु बुल्स के लिए 11 रेड अंक हासिल किए। बंगाल वॉरियर्स जोन-बी में 17 मैचों से 58 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बेंगलुरु बुल्स 16 मैचों में 34 अंक से चौथे स्थान पर है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।